Miodinagarशत्रु संपत्ति को लेकर लोगों में आक्रोश रूकने का नाम नही ले रहा है। प्रशासन व गृह मंत्रालय द्वारा की जा रही कार्रवाही के विरूद्व मंगलवार को गांव सीकरीखुर्द महामाया देवी मंदिर के प्रांगण में एक महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के साथ ही शहरी क्षेत्र के लोग पंचायत में पहुंचे।
पंचायत की अध्यक्षता चमन सिंह नेताजी व संचालन महाशय हरबीर ने किया। पंचायत को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता बबली गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम, राहुल गुर्जर, नवाब अली, कालू चेयरमैन, नवाब प्रधान, सुंदर सिंह, विजय पाल, व चन्द्रशेखर शास्त्री आदि ने सयुक्त रूप से कहा कि जो 18 सौ बीघा गांव सीकरीखुर्द के रकबे को प्रशासन द्वारा शत्रु संपत्ति घोषित किया गया है, वह बिल्कुल गलत तरीके से किया गया है। समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मिलकर इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे और बुधवार से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। डॉ0 बबली गुर्जर ने बताया कि यह पूरी जमीन पर जमीदारा एक्ट खत्म होने पर सभी किसानों ने 10 गुना लगान जमा किया था और उसके बाद सन 1972 में चकबंदी हुई, जिसमें सभी किसानों की जमीन की कीमत लगकर चक काटे गए, उसी समय से लगातार सब अपनी जमीन पर काबिज है। जनता के साथ यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गृह मंत्रालय के कोर्ट कस्टेडियम में जमा कराई याचिका
मंगलवार को ही एक प्रतिनिधि मंडल ने गृह मंत्रालय भारत सरकार को अपने सभी दस्तावेजों की एक सूची भी याचिका के माध्यम से दर्ज कराई है। प्रतिनिधिमंडल में कालू चेयरमैन, नवाब प्रधान, विजयपाल सिंह, नवाब अली, देव शर्मा आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *