Modinagar। लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से महिला संगठन का विस्तार किया गया । जिसमें कई महिलाओं को अहम पद से नवाजा गया और उन्हें जिम्मेदारी सौपी गई।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अमित गोयल व जिलाध्यक्ष महिला विंग रुचि गुप्ता के नेतृत्व में एक नीजी रेस्त्रा में बैठक आहूत की गई। जिसमें 20 से ज्यादा महिला साथियों ने शिरक्त की। जिला महामंत्री के रूप में रेनू मित्तल को सर्व सहमति द्वारा अमित गोयल ने मनोनीत पत्र सौपा।नगर अध्यक्ष महिला विंग के रूप में डॉ0 एकता भारद्वाज व महामंत्री पद पर आशा बंसल को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में 9 जुलाई को दिल्ली छतरपुर मंदिर में 51 सामूहिक असहाय कन्याओं के विवाह हेतु कार्यक्रम पर चर्चा की गई । अमित गोयल ने कहा कि हम कम से कम 10 जोड़ें मोदीनगर से भेजकर असहाय परिवारों की मदद करेंगे। इस अवसर पर सिमरन जयसवाल, पारुल मित्तल, स्तुति गुप्ता, सोनिया गर्ग, सीमा अरोड़ा, मनीषा चैधरी आदि महिलाएं उपस्थित रही।