Modinagar। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर चलते ऑटो में बदमाशों ने बुजुर्ग के बैग काटकर 21 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तहसील कंपाउड निवासी रामफल सैनी शनिवार को ऑटो में बैठकर मोदीनगर तहसील की ओर जा रहे थे। जब वह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर पहुंचे तो उनके पास दो युवक आकर बैठ गए। दोनों युवक रास्ते में ही उतर गए। जब वह तहसील पहुंचे और अपना बैग चैक किया तो 21 हजार रुपये व अन्य सामान गायब था। रामफल सैनी ने बताया कि उक्त युवकों ने बैंग से नकदी चोरी की है। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।