Modinagar। वृद्व का बैग काटकर दो लाख रूपयें बदमाशों द्वारा ले जाने के मामले में आखिर पुलिस ने विवेचना में अपनी अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत कर इतिश्री कर दी। वृद्व अपने रूपयों की बरामदगी के लिए आज भी लगातार पुलिस के आलाधिकारियों के यंहा दरवाजा खटखटा रहा है।
थानान्तर्गत ब्रहमपुरी कॉलोनी निवासी मूलचन्द शर्मा करीब 9 माह पूर्व राज चौपला स्थित केनरा बैंक से 2 लाख रूपया बैग में रखने के बाद घर के लिये निकला था कि इसी बीच राज चौपले के निकट बदमाशों ने उसका रूपयों से भरा बैग काटकर 2 लाख रूपयें साफ कर दिया। पीड़ित ने इस संबन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की विवेचना मोदीपोन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रीती सिंह को सौपी गई, लेकिन उन्होंने दिसंबर माह में ही विवेचना को पूरी करते हुये अंतिम रिपोर्ट में खुलासा किया कि मुल्जिमान की काफी तलाश की गई और सुराकशी का प्रयास किया, सफलता हाथ ना लगने पर उन्होंने विवेचना की अंतिम रिपोर्ट लगाकर न्यायालय में पेश कर दिया है। इससे आहत हो पीड़ित मूलचन्द शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील सिंह से मिला, और अपने व्यथा उन्हें सुनाई है। क्षेत्राधिकारी ने पीडित वृद्व की परेशनी को समझते हुये दोबारा जॉच के आदेश दिये। फिलहाल मूलचन्द शर्मा को तो पुलिस की तरफ से कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। लेकिन न जाने कितने पीडितों की जांच मे पुलिस द्वारा ऐसे ही अंतिम रिपोर्ट लगा कर मामलों को रफादफा कर दिया जाता है।
