मोदीनगर। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर डॉ० पूनम गर्ग द्वारा दूबे नर्सिंग होम में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिसमें करीब 180 मरीज लाभांवित हुए।
शिविर में शिक्षक शिवानी शर्मा , अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षक राजीव अग्रवाल, डॉ0 अनिल गर्ग, डॉ0 पूनम गर्ग, शताक्षी गर्ग, डॉ0 कमलेश काबरा, डॉ0 बीना चौधरी, डॉ0 वरूण कुमार, डॉ0 ज्ञानबोध व डॉ0 पूजा ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। शिविर में 180 जरूरतमंद लोगों ने निःशुल्क जांच करायी। जिसमें 25 अल्ट्रासाउंड, 10एक्स-रे भी किए गयें व 4 रोगियों को आप्रेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ता चैतन्य गुप्ता, मीना अग्रवाल, शिल्पी मित्तल, शानु अग्रवाल, वर्षा गुप्ता, रेनू बंसल, रजनी मित्तल, चित्रा नेहरा, दीपक चौधरी ने सहयोग किया तथा अस्पताल के योगेश, अनिता, मीनू, इमरान, मुन्नी, अरविन्द, प्रवीन, नीमा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। समाज की अन्य संस्थाओं से आये सतेन्द्र गुप्ता, गणेश चन्द्रा, सुधीर त्यागी ने स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा की।
