Modinagar। कपड़ा मिल परिसर स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स में चल रही कला प्रदर्शनी के दूसरे दिन कला प्रेमियों, शिक्षक व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की अपार भीड़ रही।
कला प्रदर्शनी के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप मैनेजिंग डायरेक्टर नागिन ग्रुप मेरठ मोहित जैन, कला विभाग इस्माइल डिग्री कॉलेज मेरठ डॉ0 दिशा दिनेश, प्रख्यात फैशन फोटोग्राफर व कलाकार दिल्ली उमेश मेहता व प्रसिद्ध कलाकार मेरठ राज सैमूल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विशिष्ट अतिथियों ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों, पेंटिंग आदि को बारीकी से देखा तथा छात्र छात्राओं से बनाई गई कलाकृतियों के बारे में जानकारी ले जमकर प्रशंसा की। पेंटिंग फाइनल ईयर के छात्र सूरज, रूचित, साक्षी, काजल व अलिक द्वारा भारतीय संस्कृति नदी घाट पर बनाया गया इंस्टॉलेशन दर्शकों का मुख्य आकर्षक बिंदु रहा। मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को वर्तमान में युवा पीढ़ी को चित्रकारी के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने रोजगार परक संस्थानों की वर्तमान में अधिक से अधिक आवश्यकता पर जोर दिया व सतीश मोदी व आभा मोदी के प्रयासों की सराहना भी की।