Modinagarइंस्टीट्यूट आफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर में 18 वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
वार्षिक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ओनियल डायरेक्टर कृष्णा डीजी सिल्क फरीदाबाद सीआर, विशिष्ट अतिथि सतीश कुमार व नामचीन कलाकारों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मे इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एसके राय ने मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात इंस्टीट्यूट के 21 वर्षों की गतिविधियों व उपलब्धियों के बारे में उल्लेख किया तथा उन्होंने बताया यह प्रदर्शनी आज 15 मई तक चलेगी। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने सभी विभागों में जाकर वहां प्रदर्शित अत्यंत आकर्षक कलाकृतियों को बारीकी से देखा और छात्र छात्राओं के काम को सराहा। फाउंडेशन छात्रों द्वारा बांसए प्लास्टिकए एलुमिनियम से निर्मित इंस्टॉलेशनए पीओपी से निर्मित छात्रों के मुखड़ा, मटका पेंटिंग, दो आयाम डिजाइन दर्शकों के आकर्षक बिंदु रहे। टैक्सटाइल डिजाइनिंग विभाग में होम फर्निशिंग, कैनवास पर एंब्रॉयडरी व एप्लाइड आर्ट विभाग में ऐड कैंपेनिंग, पोस्टर, सोशल मीडिया कैंपेनिंग, टीवी ऐड, मैनुअल वर्क लगे हुए थे। पेंटिंग के द्वितीय तृतीय व फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित आकर्षक पेंटिंगों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें अधिकतर कामों में समकालीन भारत व संसार के बदलते स्वरूप की झलक दिखाई पड़ी। फैशन के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित वस्त्र परिधान व एसेसरीज ने सबका मन मोह लिया। पेंटिंग फाइनल ईयर की छात्रा यशिका सिंह ने महिला के जीवन को पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया तथा खुशबू विशवालण शीतल रानी ने इंस्टॉलेशन के माध्यम से भारत के परंपरागत कला को दर्शाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *