Modinagar। एक युवक ने किन्ही कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है।
नन्दनगरी निवासी रोहित पुत्र रामकुमार ने अपने घर में किन्हीं कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच होगी।