Modinagar। पुरानी रंजिश को लेकर दंबगों ने घर में घुसकर एक परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद व 18 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गांव बेगमाबाद में सतीश कुमार व अमित कुमार के बीच काफी समय से रंजिश चली आ रही है। इस बात को लेकर देर रात दोनों पक्ष के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और मारपीट होने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने उस समय तो मामला शांत करा दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही अमित कुमार अपने दर्जनों साथियों के साथ सतीश के मकान पर धावा बोल दिया। आरोप है कि दंबगों ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड की और मारपीट की। लोगों को आता देखकर आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गए। थानाप्रभारी नीता चौहान ने बताया कि सतीश की तहरीर पर अमित नेहरा, रोबिन व गोलू सहित 18 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।