Modinagar। गाजियाबाद के निजी अस्पताल में प्रशिक्षण लेने गई (22) वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुऐ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी
थानान्तर्गत एक कॉलोनी निवासी (22) वर्षीय युवती गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में नर्स का प्रशिक्षण लेने के लिए गई हुई थी और पता करने पर मालूम हुआ कि बुधवार को वह प्रशिक्षण स्थल पर पंहुची भी थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी। जब वह देर रात भी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई अता पता नहीं चला और उसके दोनों फोन बंद आ रहे है। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।