Modinagar। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर गांव कादराबाद क्षेत्र में एक बदमाश, युवक का मोबाइल लूटकर भागने लगा। पीछा कर युवक ने उसे थोड़ी ही दूरी पर पकड़ लिया, उसकी धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। युवक की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।
गांव कादराबाद निवासी शिवम झा निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह दो दिन पहले हाईवे पर एक दुकान के बाहर खड़े थे। इस बीच उनके मोबाइल पर काल आई। जैसे ही वह काल उठाकर बात करने लगे। तो पीछे से एक युवक आया और उनका मोबाइल लूट लिया। शिवम हौसला दिखाते हुए युवक का पीछा करने लगे। थोड़ी ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। आसपास के लोगों को भी उसकी करतूत बताई। इसके बाद सभी ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे गोविंदपुरी चौकी पर ले गए। वहां पुलिस को सारी बात बताई। उसके खिलाफ तहरीर भी दी। मामले में कोतवाल अनीता चैहान ने बताया कि युवक से पूछताछ चल रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही की जायेंगी।