Modinagar। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र बागपत की विधानसभा मोदीनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह ने स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर सभी को अच्छे स्वास्थ्य के लिए टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य रहने के तीन स्तम्भ है भोजन, व्यायाम व निंद्रा। शुद्ध सात्विक ऋतु व क्षेत्र के अनुसार भोजन प्रतिदिन अपनी आयु एंव सामर्थ के अनुसार व्यायाम तथा प्रकृति के अनुसार सोना और जागना जरूरी है। साथ ही ब्लाकस्तर पर स्वास्थ्य मेले आयोजित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, समस्त अधिकारीगणों, डॉक्टरो की टीम का आभार किया। स्वास्थ्य मेले मे आयुष एवं यूनानी विधि द्वारा सलाह व दवाईयों की सुविधा,स्क्रीनिंग परीक्षण औषधि एवं जांच, मातृ शिशु कल्याण टीकाकरण,परिवार नियोजनए संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं, दिव्यांगजनों की जांच एवं प्रमाण पत्र वितरण एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड की निःशुल्क, टीबी रोग से ग्रसित व्यस्क एवं बच्चों को गोद लिया जाएगा, साथ ही पुष्टाहार एवं दवाई वितरण आदि प्रमुख रहें। मेले में मुख्य रूप से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, भोजपुर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुचेता सिंह, सासंद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहें।
शत्रु संपत्ति को लेकर न्याय की मांग
गांव सीकरीखुर्द व आसपास क्षेत्र को शत्रु संपत्ति घोषित करने के विरोध में पूर्व सभासद दीपक वशिष्ठ के नेतृत्व में सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को सयुक्त रूप से एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में प्रकरण की उचित जांच के साथ ही न्याय दिलायें जाने की मांग की।
