Modinagar। त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। एक तरफ पुलिस की ओर से फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है, तो दूसरी तरफ लोगों से संवाद करके सहयोग की अपील की जा रही है।
तहसील क्षेत्र के तीनों मोादीनगर, भोजपुर व निवाड़ी थानों में पुलिस ने संभ्रांत लोगों को बुलाकर त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाने व शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग मांगा है। भरोसा भी दिलाया कि पुलिस आपकी सुरक्षा में मुस्तैद है।
पुलिस का संवेदनशील रहना जरूरी
शासन ने अफसरों को त्योहारों को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देंश दिए है। इसी क्रम में बताया गया है कि इस बार अक्षत तृतीया व ईद का त्योहार एक ही होना संभावित है। ऐसे में पुलिस को अधिक संवेदनशील रहना होगा। एसडीएम शुभांगी शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह तीनों थानों के थाना प्रभारीयों ने थानों में आगामी त्योहार ईद-उल-फितर अलविदा की नमाज को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के सिए संभ्रांत लोगों, धर्मगुरुओं व डिजिटल वालंटियर्स के साथ शांति समिति की बैठक की।
झूठी खबरों पर न दें ध्यान
बैठक के दौरान त्यौहार को मिल-जुलकर शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने और अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक करने की अपील की। पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में पैदल गश्त भी की। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह व एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने ने सभी थाना प्रभारियों को थानास्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने, त्योहारों के दौरान उपद्रव करने वाले आसामाजिक तत्वों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देंश दिए हैं।
