Modinagar। नगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपार्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
नगर की एक कॉलोनी में एक व्यक्ति परिवार सहित रहता है। उनकी पुत्री एक कॉलेज से बीबीए कर रही है। छात्रा सुबह पड़ोस में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। दोपहर तक जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद भी जब युवती नहीं मिली तो परिजनों ने थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
Disha Bhoomi
