Modinagar। कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ।
सोमवार की सुबह आयोजन से पूर्व शिव ज्योति मंदिर से लेकर कथा स्थल शाहिद भगत सिंह चौक तक कलश यात्रा निकली। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कथा का समापन 24 अप्रैल को होगा। 25 अप्रैल को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
भागवत कथा के पहले दिन भोपाल से आये सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं0 मुकेश महाराज ने सत्संग की महिमा का बखान करते हुए कहा कि सत्संग विवेक का आधार है। सत्संग से बड़पन आता है। विचारों से व्यक्ति बड़ा बनता है। भगवान कृष्ण की महिमा बताते हुए बताया कि उनकी शरण मे जाने वाले को आनंद की प्राप्ति होती है। संगीतमय कथा का आयोजन गायत्री फार्मेसी की ओर से किया जा रहा है।
24 अप्रैल को कवि समेलन
भागवत कथा के समापन के बाद 24 अप्रैल को ही कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर के कई सुप्रसिद्ध कवि भाग लेंगे। इनमे से अमित शर्मा नोएडा, अमित अनपढ़ लखनऊ, रितिका थापियाल उत्तराखंड, शिवतोष संघर्षी रायबरेली मुख्य होंगे। मंच संचालन वाईपी सिंह करेंगे। आयोजन शीतला प्रसाद मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है।