Modinagar सोमवार को तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ गांव गदाना में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में किए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। तहसीलदार हरिप्रताप सिंह ने बताया कि लगातार शिकायत आ रही है कि क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। अब अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। उन्होने बताया कि शिकायत आई थी, कि गांव गदाना में सात बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी गई। कॉलोनी में दीवार करके छोटे छोटे प्लॉट काट रखे है। उन्होने बताया कि जब मामले की जांच कराई गई तो वह सही पाई गई। उक्त काॅलोनी के भीतर ग्राम पंचायत की भूमि को भी मिला लिया गया था, जिसे मुक्त कराया गया है। कॉलोनी में ना तो गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से अनुमति ली गई है और ना ही जमीन का लैंडयूज बदलवाया गया है। उन्होने बताया कि सोमवार को राजस्व टीम व पुलिस के साथ मिलकर अवैध कॉलोनी में किए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।