Modinagarभाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को नगर पंचायत निवाड़ी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कस्बा के लोगों को की जा रही जलापूर्ति में कीडे निकल रहे है। कीडे का पानी पीने से कस्बा के लोग बीमार भी पड़ सकते है। मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नगर पंचायत अध्यक्षा को सौंपा गया।
भाकियू के मंड़ल अध्यक्ष सतेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में कस्बा निवाड़ी के लोग एकत्र होकर नगर पंचायत निवाड़ी कार्यालय पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। सतेन्द्र त्यागी ने बताया कि कई दिन से नगर पंचायत द्वारा की जा रही जलापूर्ति में कीडे निकल रहे है। कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिशासी अधिकारी ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। उनका कहना है कि ओवरहैड टैंक की काफी समय से सफाई नहीं की गई है। जिस कारण पानी में कीडे निकल रहे है।कस्बा के लोग कीड़ायुक्त पानी पीने को मजबूर है। कीड़ायुक्त पानी पीने के कारण लोग बीमार पड़ सकते है। सतेन्द्र त्यागी ने कहा कि नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी कार्यालय पर नहीं आती है। जब उन्हें फोन किया तो वह रिसीव नहीं करती है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को समय पर कार्यालय आने के आदेश जारी कर रखे है। भाकियू द्वारा इस संबंध मे प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नगर पंचायत अध्यक्षा विमला देवी को दिया गया। कस्बावासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कार्यालय पर अनिश्चिकालीन धरना दिया जाएगा। इस मौके पर अवनीश त्यागी, पूर्व सभासद अवनीश त्यागी, संजीव त्यागी, सचिन ठेकेदार, अंकित त्यागी, संजय त्यागी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *