Modinagar। एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी, कि मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर मुन्नी वाटिका फार्म हाउस के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होने बताया कि शव की शिनाख्त राजू (21) वर्ष निवासी राधा कृष्णा विहार मोदीनगर के रुप में हुई। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। विसरा रिजर्व कर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों का कहना है कि राजू की हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है।