Modinagar। विद्यालय प्रबन्धक की प्रेरणा से स्कूल में शुक्रवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पंहुचे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अग्निशमन प्रभारी मामचन्द्र बड़गुजर ने विद्यार्थियों को आग लगने के कारण, प्रकार व बचाव के गुण सिखाए। उन्होने बताया कि आग कई प्रकार की होती है, जैसे साधारण आग, गैस सिलेण्डर से लगने वाली आग, बिजली के शाॅर्ट सर्किट की आग आदि इससे कैसे बचा जा सकता है। उन्होने बताया कि आग लगने पर सबसे पहले अग्नि सुरक्षा हेतु फायर बिग्रेड को सूचना देना चाहिए, जिससे कर्मी समय से पंहुच सकें। बिजली शोर्ट सर्किट के बचाव व अन्य उपकरणों में लगी आग को बुझाने के तरीको को प्रेक्टिकल रूप में भी करके दिखाया। इसके अलावा बच्चों को समझाया कि कभी विद्यालय में आग लगने की स्थिति में बाहर सुरक्षित कैसे आया जा सकता है। गौरव माहेश्वरी द्वारा विद्यालय में अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक संयन्त्र की व्यवस्था पूर्ण कराई गई है। राधिका माहेश्वरी ने अग्नि सुरक्षा के गुर सभी के साथ शेयर करने की अपील की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी ओहरी ने सभी अग्नि सुरक्षा अधिकारीयों का धन्यवाद किया। इस मौके पर अनेक अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रही।
Disha Bhoomi
