Modinagar । डॉ0 केएन मोदी फाउंडेशन के तत्वावधान में डॉ0 केएन मोदी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में 2022 नव उत्सव रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 सतीश चंद्र अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ0 यतेंद्र चतुर्वेदी द्वारा आगंतुकों का अभिवादन किया और छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ ही स्वस्थ जीवन की महत्ता पर प्रकाश डाला। मंच संचालन कॉलेज के बीटेक तृतीय वर्ष छात्र हेमंत और त्रिशा ने किया। रंगारंग आयोजन में 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति पेश की। साहित्य मंच पर कवि के रूप में कविता का पाठ किया। कार्यक्रम में डॉ0 दीपांकर शर्मा, डॉ0 मनोज अग्रवाल, मनीषा त्यागी, प्रतीक्षा गुप्ता, धर्मेंद्र चौधरी, एवं मीडिया प्रभारी तरुण कुमार मौजूद रहे।