Modinagar। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अभद्र भाषा का प्रयोग कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ा। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार चल रहे है।
बताते चले कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। इतना ही नहीं युवक धर्म विशेष व पुलिस के खिलाफ भी अपमानजनक बातों व गाली दे रहा है। यह चिडियों देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सोशल मीड़िया पर ही लोग आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। सीओ सुनील कुमार सिंह ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए भोजपुर थाना प्रभारी मुनेश सिंह को रिपोर्ट दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा। थाना प्रभारी भोजपुर मुनेश सिंह ने बताया कि वीडियो की जब जांच शुरू की गई तो यह गांव कलछीना का निकला। गांव कल्छीना निवासी तीन युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीड़िया पर वायरल किया था। उन्होने बताया कि कलछीना चैकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उन्होने बताया कि एक आरोपी अफरोज निवासी कलछीना को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार अंसार व सरफराज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।