Modinagar। परीक्षा के चलते सड़क पर आडे तिरछे वाहन खडे करने के कारण रविवार को भी दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग गया। सुबह आठ बजे से लगना suru हुआ जाम देर शाम तक लगा रहा। तीन किलोमीटर लम्बे जाम के कारण दिल्ली व मेरठ की और जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत हुई। भीषण गर्मी में दो पाहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को नेशनल डिफेंस अकेडमी व नवल अकेडमी की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का सेंटर मोदीनगर के चार व मुरादनगर के पांच स्थानों पर था। परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक हुई। सुबह आठ बजे से ही परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी अपने अपने वाहनों से आने शुरू हो गए। परीक्षर्थियों ने अपने अपने वाहन सड़क पर ही आडे तिरछे खडे कर दिए। रैपिड ट्रेन के पीलर निर्माण के चलते पहले से ही दिल्ली मेरठ मार्ग पर सड़क संकरी है। सड़क पर वाहन खडे होने के कारण स्थिति और विकट हो गई। दिल्ली मेरठ मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। देखते ही देखते जाम लगना शुरु हो गया और वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। जाम के कारण मोदीनगर में लगे तीन किलोमीटर जाम में दिल्ली व मेरठ की और जाने वाले राहगीर फंसे रहे। दोपहर बाहर बजे के बाद मेले में आने वाले वाहनों के कारण जाम लग गया। सुबह आठ बजे से लगना शुरू हुआ जाम देर शाम तक लगा रहा। भीषण गर्मी में लगे जाम के कारण बाइक सवार यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बताया कि परीक्षा के चलते रविवार को दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग गया। परीक्षा केन्द्र के पास पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।