Modinagar। गांव सीकरीखुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए आए युवक से मोबाइल लूट लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाश युवक को धक्का देकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।
जनपद मेरठ निवासी प्रदीप कुमार शनिवार रात को महामाया देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए आया था। वह मंदिर में माता के दर्शन करने के बाद रात को मेले में ही रुक गया। सुबह तीन बजे जब वह वापस जा रहा था तो इसी बीच उनका मोबाइल बज उठा। जब वह मोबाइल सुन रहा था, तो इसी बीच दो बदमाश आए और युवक के हाथ से मोबाइल लूट लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाश युवक को धक्का देकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को दी है। इसके अलावा मेरठ के रिठानी निवासी रजनीश पाल से रविवार सुबह बदमाश बैंग लूटकर ले गए। रजनीश पाल ने बताया कि बैंग में दो हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान था। पीड़ित ने भी थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके अलावा गांव सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए आए युवक के हाथ से बदमाश मोबाइल लूटकर ले गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक लोगों के मोबाइल प पर्स भी चोरी हुए है। जिला मेरठ के गांव कुराली निवासी सोनू महामाया देवी मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आया था। जब वह प्रसाद चढ़ाकर वापस जा रहा था तो अचानक मोबाइल बज उठा। सोनू मोबाइल पर बात करता हुआ जा रहा था। इसी बीच दो युवक आए और सोनू के हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। युवक ने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात्री में अधिक भीड़ होने के कारण दो दर्जन से अधिक लोगों के मोबाइल व पर्स चोरी हुए है। इसके अलावा सीकरी मेले में धारादार हथियार लेेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया युवक मेरठ के मोहिउद्दीनपुर का निवासी है। युवक से पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—