Modinagar। सीकरी खुर्द मे लगे मेले मे महिला झपटमारो को पुलिस ने वारदात करने से पहले ही हिरासत में ले लिया।
ज्ञात हो नवरात्र के मेले का छठा दिन है। जिसमे श्रद्धालुओ की संख्या मे मेले मे इजाफा होता है। इसी मौके का इंन्तजार झपटमारो को होता है। झपटमारो द्वारा अधिक भीड मे ही अपने काम को अंजाम दिया जाता है। लेकिन इस बार पुलिस की सर्तकता के चलते झपटमार अपने मंसूबो मे कामयाब होते नजर नही आ रहे है। पुलिस द्वारा मेले पर तीसरी आँख से भी नजर बनाये हुये है। ऐसे मे घटना होने की उम्मीद बहुत कम हो जाती है। पुलिस की इस सर्तकता की क्षेत्राधिकारी ने भी खूब सराहा।
