Modinagar। भाजपा का स्थापना दिवस बस स्टैंड स्थित प्राचीन मंदिर छतरी वाले मंदिर में आयोजित हुआ। विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने इस मौके पर ध्वजारोहण कर डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छाया चित्र के समक्ष पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए हुये संबोधन का सीधा प्रसारण कार्यकर्ताओं ने सुना। विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने कहा विधानसभा की तरह उच्च सदन में भी भारतीय जनता पार्टी का बहुमत होना अति आवश्यक है, जिससे महत्वपूर्ण बिल को पास कराना आसान हो जाता है और विकास की गति अधिक तीव्र हो जाएगी। विधायक ने भारतीय जनतापार्टी के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पहलें सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस अवसर पर पालिका चेयरमैन अशोक महेश्वर, सत्येंद्र त्यागी, सुदेश जैन, देवेंद्र डायमंड, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, अमित चैधरी, मनोज विधापुर, डाॅ0 पवन सिंघल, सुभाष सांगवान, हेमंत पालीवाल, अमितेज जैन, देवेंद्र गौड, डोरी लाल वर्मा, अमित तिसावर, रोहित अग्रवाल, नवीन जयसवाल, हरबीर सिंह, कमल सिंह, संजय भदोला आदि उपस्थित रहे ।