Modinagar डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत विद्यालय में शिक्षक व शिक्षिका की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण जागरुकता अभियान प्रारंभ किया है। कार्यशाला की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने की। प्रधानाचार्य ने बताया कि गर्मी के बढ़ते प्रभाव के कारण जगह-जगह मच्छर बढ़ते जा रहे हैं। सभी लोग पानी को इकट्ठा ना होने दें तथा बरतन आदि को ढ़क कर रखें और कूलर की भी नियमित्त सफाई करें। पानी को प्रतिदिन बदले, नाली में केरोसिन का तेल आदि अवश्य डालें। प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के अलग-अलग समूह बनाकर बुखार, टीवी, कोविड आदि लक्षण वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। उसकी सूचना निकट के सरकारी अस्पताल को दी जाएगी। इस दौरान वेक्टर जनित्र रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विद्यालय के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता राजीव वर्मा ने बताया कि संचारी रोग एक व्यक्ति से से दूसरे व्यक्ति में दूषित भोजन, जल, संपर्क, कीटनाशकों, जानवरों के कारण फैलता है। छोटी माता का कोई टीका अभी तक उपलब्ध नहीं है। इसके लिए विद्यालय की शिक्षिका सुनीता गर्ग ने बताया कि पेयजल का क्लोरिनेशन कर रोगाणु नाशक किया जाना चाहिए। गले, सड़े खाद्य पदार्थों व फलों को बेचने नहीं चाहिए। संक्रमण को रोकने के लिए हाथ की स्वच्छता एक शानदार तरीका है। एमडी इंटर कॉलेज गोविंदपुरी की शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी अरोड़ा ने बताया कि गले के संक्रमण को दूर करने के लिए गर्म दूध में एक छोटे चम्मच हल्दी के सेवन करने से लाभ मिलता है, क्योंकि हल्दी में एंटी एक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। कार्यशाला में सभी शिक्षक व शिक्षिका ने अपने विद्यालय व अपने मोहल्लों में जाकर संचारी रोग कि रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करने का संकल्प लिया कार्यशाला में वरिष्ठ प्रवक्ता टीपी सिंह, डॉ0 योगेंद्र कुमार, बाल किशन, रितेश मोय, राजेश कुमार सिंह, सुशील हरित, श्रीमती रीना शर्मा, दुर्गावती, शिवानी बागोरिया, श्वेता, रोमा देवी, हेमलता, सारिका कंसल, बबीता शर्मा, श्रीमती जूली आदि उपस्थित रहे।
