Behror – द कश्मीर फाइल्स मूवी पर एक युवक को कमेंट करना भारी पड़ गया। आक्रोशित लोगों ने उसे मंदिर में बुलाया और नाक रगड़वा कर माफी भी मंगवाई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किया है। इसके बाद युवक भी सामने आया और बोला कि समाज के लोगों के साथ मिलकर भिवाड़ी एसपी से कार्रवाई की मांग करूंगा।
मामला अलवर में बहरोड़ के गोकुलपुर का है। युवक राजेश प्राइवेट बैंक में सीनियर सेल्स मैनेजर है। चार दिन पहले उसने द कश्मीर फाइल्स मूवी पर फेसबुक के जरिए कमेंट किया था। उसने लिखा था कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है, जबकि अत्याचार और भी जातियों पर हुआ है। पाली के जितेंद्र पाल मेघवाल पर भी अत्याचार हुआ है। फिल्म पर कमेंट के बाद मामला बढ़ गया। मंगलवार को लोगों ने स्थानीय मंदिर में चौपाल बुलाई। इसमें राजेश को भी बुलाया गया। यहां उससे पहले माफी मंगवाई गई और बाद में नाक रगड़वाई।
मामला बढ़ा तो लाइव आकर माफी भी मांगी
इससे पहले जब मामला बढ़ा तो राजेश ने ऑनलाइन आकर माफी भी मांगी थी। मंगलवार को ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़कर दोबारा माफी मांगी। राजेश का आरोप है कि उससे जबरदस्ती नाक रगड़वाई गई। अब वह समाज के लोगों के साथ मिलकर भिवाड़ी एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। इधर, मामला सामने आने के बहरोड़ पुलिस थाने में देर रात 11 लोगों खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ। इसमें नवदीप, सजीत यादव, हेमंत शर्मा, अजय शर्मा, नितिन जांगिड़, प्रशांत यादव, रामुतार यादव, परबिंद, लीलाराम, कुलदीप यादव, मुलायम सिंह शामिल हैं। इन सभी पर जाती सूचक शब्दों से प्रताड़ित करने, मारपीट करने, नाक रागड़वाने के लिए मजबूर करने सहित अन्य आरोप है। मामले की जांच बहरोड़ डीएसपी आनन्द राव कर रहे हैं।
बोला: मैं आवेश में आ गया था
राजेश ने बताया कि मैंने लिखा था कि जय भीम मूवी को टैक्स फ्री क्यों नहीं किया गया। इस पर जय श्रीराम और जय कृष्ण के कमेंट्स आए। राजेश ने बताया कि यह देखकर वह आवेश में आ गया और कमेंट किया। राजेश ने बताया कि मैं नास्तिक विचारों वाला हूं। मैं मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करता। मेरी पोस्ट पर लोग जय श्रीराम और श्रीकृष्ण लिखते हैं। मैं जय भीम लिखता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *