बुलंदशहर के खानपुर क्षेत्र के गांव ढकरौली निवासी 22 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र रमेश हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक सीएनजी पंप पर नौकरी करता था। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने भूपेंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना का पता चलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं दर्जनों की संख्या में गांववासी समाचार सुनकर गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव निवासी भूपेंद्र विगत 3 वर्षों से गुरुग्राम के सेक्टर 31 में सीएनजी पंप ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। वह बुलंदशहर जिले के एक गांव ढकरौली का रहने वाला था। परिवार में पांच बहन होने के कारण भरण-पोषण की जिम्मेदारी के लिए वह नौकरी कर रहा था। लेकिन बीती रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। युवक के घर पर परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। पांच बहनों में सबसे छोटा होने के कारण बहने भी अपने को संभाल नहीं पा रही है। उधर, वारदात की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *