Modinagar चलती परिवहन निगम की बस में बदमाशों ने एक महिला से लैपटॉप लूट लिया। लूट करने के बाद बदमाश चलती बस से कूदकर फरार हो गए। चौकी प्रभारी ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर महिला को टरका दिया। महिला ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए बस स्टैण्ड पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया।
मेरठ की देवपुरी कॉलोनी निवासी मेघा अरोड़ा दिल्ली स्थित यश बैंक में अधिकारी पद पर तैनात है। शनिवार दोपहर एक बजे से महिला आन्नद विहार से मेरठ जाने के लिए रोडवेज बस में बैठी थी। महिला के पास लेपटॉप था, और उन्होंने उसे अपने हाथ में ही ले रखा था। महिला खिड़की के साइड वाली सीट पर बैठ गई। जब रोडवेज बस दिल्ली मेरठ मार्ग पर सीकरी पेट्रोल पंप स्टॉफ पर पहुंची तो उसमें एक युवक चढ़ा और मेघा के पास वाली सीट पर बैठ गया। इसी बीच युवक ने युवती से कहा कि लैपटाप को ऊॅपर रख दो। इसके बाद महिला ने लैपटॉप सामान रखने वाले स्थान पर रख दिया। जब वह मोदी मंदिर के पास पहुंचा तो वह लैपटॉप उठाकर चलती बस से कूदकर फरार हो गए। युवती द्वारा काफी शोर मचाने के बाद भी बस में सवार किसी भी व्यक्ति ने बदमाश का पीछा करने की जहमत नहीं उठाई। बस से उतरकर महिला ने बस स्टैण्ड़ पुलिस चैकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। महिला का आरोप है कि चैकी परिसर में बैठे दरोगा ने ऑनलाइन शिकायत करने की बात कहकर चौकी से जाने की बात कहीं। इसके बाद महिला ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया। युवती द्वारा हंगामा करने के बाद भी पुलिस ने कोई मदद नहीं की। थाना प्रभारी अनिता चौहान ने बताया कि कोई भी सामान गुम होने की शिकायत अब ऑनलाइन यूपी कॉप पर ही दर्ज किया जाता है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करके बदमाश का पता लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *