मोदीनगर आयुर्वेदिक निशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प का कराया गया आयोजन। चैकअप कैम्प का आयोजन श्याम सिंह बिल्डिंग ग्राउंड में कराया गया। जहां शहर के लोगों ने कैम्प में पहुंच कर अपनी बीमारियों की जांच कराई। कैम्प में डाक्टरों की टीम ने लोगों का चैकअप कर लागत मूल्य पर दवाईयां वितरित की गई। कैम्प में तकरीबन 250-300 लोगों ने कैम्प में पहुंच कर कैम्प में दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाया। कैम्प में शुगर बीपी आदि बीमारियों के निशुल्क टेस्ट किए गए।
वहीं कैम्प का आयोजन कराने वाले समाज सेवी अंकुर नेहरा ने बताया कि जरूरत मंद लोगों की सहायता करने की एक छोटी सी पहल है।अगर कैम्प के माध्यम से लोगों को कुछ लाभ पहुंचता है तो इस तरह के कैम्पो का आयोजन लगातार जारी रहेगा। उन्हें अपनी ओर से कोई भी सहयोग करना पड़ा तो वह इस से भी पीछे नहीं हटेंगे। कैम्प में सभी बीमारियों की आयुर्वेदिक दवाएं दी गई।
कैम्प में 5 सीनियर डाक्टरों का पैनल जिसमें अनुज सिंगल, धनश्याम, अर्चना, सरोजनी आदि व 5 अन्य डाक्टर भी सामिल रहे।