मोदीनगर। ब्लाक भोजपुर के गांव अतरौली में डेंगू की समस्या के मद्देनजर सफाई अभियान चलाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक डाॅ0 मंजू व ब्लााक प्रमुख सुचेता उपस्थित रहीं।
ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह ने बताया कि डेंगू् की समस्या को देखते हुए शनिवार से गांव अतरौली में स्वछता अभियान व फॉगिंग की जाएगी। साथ ही अतरौली गांव की सभी नालियों की सफाई, गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा, दवाई छिड़काव, ब्लीचिंग पाउडर व डेली फॉगिंग अभियान चलाया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह ने बताया की पूरे गांव में जन प्रतिनिधि कल स्वच्छता अभियान के तहत पूरे ग्राम के दौरे पर रहेंगे और पूरे ग्राम में स्वच्छता कार्यों में सहयोग करेंगे।