मोदीनगर। ब्लॉक भोजपुर क्षेत्र स्थित सीडीएम पब्लिक स्कूल में आयोजित छात्र जागरूकता कार्यक्रम में शामिल मुख्य वक्ता प्रेस क्लब मोदीनगर के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अनवर खान ने विद्यार्थियों को शिक्षा की महत्ता के बारे में जानकारी दी तथा कठिन मेहनत से लक्ष्य हासिल करने हेतु प्रेरित किया।
अपने संबोधन में अनवर खान ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी को अपना लक्ष्य निश्चित कर उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठिन मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेल भी अब शिक्षा का ही एक महत्वपूर्ण अंग है। और शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र होए विद्यार्थी दोनों क्षेत्रों में कठिन मेहनत तथा लगन के साथ किए गए अभ्यास के बल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनाए अपने समाज का और अपने क्षेत्र के साथ ही भारतवर्ष का नाम समूचे विश्व में रौशन कर सकता है। अनवर खान ने विद्यार्थियों के भीतर राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार करते हुए कहा कि विद्यालय से निकलकर उच्च शिक्षा हासिल करके हम ऐसे कार्यों को प्राथमिकता दें जिससे राष्ट्र का हित भी संभव हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों से सभी भाषाओं को सीखने के साथ ही भारतवर्ष की मातृभाषा हिंदी का भी पूर्ण ज्ञान प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमें अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी को बोलने में संकोच नहीं अपितु गर्व होना चाहिए। इस दौरान स्कूल की छात्रा दीपांशी जडेजा ने देशभक्ति से भरपूर गीत गाकर माहौल को देश प्रेम के रस से सराबोर कर दिया। मुख्य वक्ता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने दीपांशी जडेजा का करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व स्कूल के प्रबंधक एडवोकेट हरमिंदर सिंह ने मुख्य वक्ता अनवर खान के अलावा पत्रकार राशु मलिक व अजय सैन, प्रधानाचार्या संगीता शर्मा, सह प्रधानाचार्या ज्योति चैधरी के अलावा सत्यवती शर्मा, बीना, रजनी, शमां, प्रतिभा चैधरी, इमरान खान आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं।