मोदीनगर । भारतीय जनता पार्टी जिला अनुसूचित मोर्चा के तत्वावधान में गोविंदपुरी स्थित सारा रोड़ पर प्रवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के आगामी कार्यकर्मों पर चर्चा हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश तंवर ने जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर उनको संगठन द्वारा अनुसूचित मोर्चा को दिए गए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी । तवंर ने अनुसूचित वर्ग की जातिगत श्रेणी की आगामी 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक लखनऊ में होने वाली विभिन्न बैठकों में कार्यकर्ताओं को शामिल होने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गाजियाबाद जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कहा की अनुसूचित मोर्चा की आगामी विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और 2022 के चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा । अनुसूचित मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव रुड़कीवाल ने कहा भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अनुसूचित वर्ग के लोगों के हितों के लिए हमेशा कार्य करती आ रही है । क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रवि प्रकाश व विजय बाल्मीकि ने आगामी चुनावों में पार्टी को एकजुट होकर जीत दिलवाने का आह्वान किया । अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद वैशाली ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना है । मंच संचालन अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री प्रदीप गहलोत ने किया । प्रवास कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी अनुसूचित मोर्चा, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित तिसावर, जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा विजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय जाटव ,आर्यन प्रताप सिंह, जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा दीपक कर्दम, दिनेश जाटव, अनीस वाल्मीकि, सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार, अमर जाटव मंडल अध्यक्ष, महेश वेद, धीरज जाटव, जोगेश्वर, महेश प्रधान, लाल बहादुर, नवधीर चंदेल, संदीप जाटव आदि मौजूद रहे।