मोदीनगर। शहर में चल रहे रैपिड़ ट्रेन व सीवरेज पाईपलाइन के निर्माण कार्य के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते आये दिन लोगों को जाम झेलने के लिए मजबूर होना पड रहा है। गिन्नी मोदी डिग्री कॉलेज कट के पास रैपिड ट्रेन व सीवर लाइन डालने का एक निर्माण कार्य एक साथ चलने के कारण बुधवार सुबह से जाम लग गया। जाम लगने के कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों की दो किलोमीटर लम्बी लाइन लग गई। जाम के कारण गाजियाबाद से मेरठ की और जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एनसीआरटीसी द्वारा दिल्ली मेरठ मार्ग पर रैपिड ट्रेन के पिलर बनाने का निर्माण कार्य किया जा रहा है। दो दिन पहले दिल्ली मेरठ मार्ग पर गिन्नी देवी महाविद्यालय कट के पास रैपिड ट्रेन का निर्माण कार्य करना शुरु कर दिया। इसके अलावा ठीक इसके सामने गुरुद्वारा मार्केट के गेट के पास सीवरेज पाईपलाइन डालने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण सड़क संकरी हो गई और वाहन रुक रुककर चल रहे है। इसके चलते बुधवार सुबह आठ बजे से ही दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगना शुरू हो गया। देखते ही देखते वाहनों की लम्बी लाइन लगनी शुरू हो गई। जाम के कारण वाहनों की दो किलोमीटर लम्बी लाइन लग गई। जाम लगने के चलते गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दे कि मोदीनगर थाना के सामने से लेकर राज चैपला तक अभी तक रैपिड़ ट्रेन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। एनसीआरटीसी द्वारा बीच बीच में निर्माण कार्य किया जा रहा है। सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य के चलते बुधवार को जाम लग गया। निर्माण करने वाली संबंधित एजेसियों से भी कहा गया है कि लोगों को निर्माण कार्य के दौरान असुविधा ना हो ऐसी व्यवस्था की जायें।