मोदीनगर। पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया है। पुलिस जल्द ही खुलासे की बात कह रही है।
मोदीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह नेे बताया कि मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि एक युवक का शव दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदीनगर तहसील के सामने स्थित ग्रीन एन्कलेव कॉलोनी में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होने बताया कि मृतक की उम्र (40) वर्ष के आसपास लग रही है। उसके चेहरे पर चोट के निशान पायें गयें है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेंगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक का चेहरा कुचला हुआ है। आशंका है कि हत्यारों ने चेहरे पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की है। हत्या करने के बाद बदमाश शव को यहां पर फेंककर गए है। पुलिस जल्दी ही हत्याकाण्ड के खुलासें की बात कह रही है।