जैसा कि नवनिर्वाचित भोजपुर ब्लॉक के प्रमुख सुचेता सिंह जी अपने विकास खंड के अनेकों ग्रामों में स्वागत कार्यक्रमों में देखा गया है कि सुचेता सिंह जी महिलाओ को सम्मान व शाशक्त बनाने व समाज के बुराइयों से लडने में शशक्त करने के लिए जागुरक करते नजर आए है! ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह जी के विचार है कि मै सर्वप्रथम प्रधान बनने पर सभी मीटिंग में जाती थी और कई बार तो ऐसा होता था कि वही एक अकेली महिला प्रधान थी जो उस समय मीटिंग में रहते थी! उन्होंने महिलाओ के लिए पूर्व में अनेकों कार्य किए है सुचेता सिंह जी ने अपने समाज में आगे आने का श्रेय अपने पति आशीष चौधरी जी ने को दिया! और ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद वह अनेकों प्रकार से योजनाएं महिलाओ को सम्मान व सशक्त बनाने में कार्य ब्लॉक के माध्यम से कहेंगी! सुचेता जी का कहना है कि जिस प्रकार भाजपा सरकार महिलाओ को सम्मान व सशक्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं मै सभी योजनाओ को समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिला तक पहुंचाऊंगी! सुचेता सिंह जी को प्रेरणा लाकर बहुत से ग्राम महिलाओ अब अपना सम्मान व शशक्ति की राह की तरफ बढ़ी है!