मोदीनगर। नगर की एक कॉलोनी निवासी (17) वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने कॉलोनी के ही दो युवकों पर अपहरण की आशंका जताते हुए अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगर की एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहते है। उनकी (17) वर्षीय पुत्री शनिवार शाम को सामान लेने के लिए बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद जब किशोरी वापस नहीं आई तो परिजनों ने कॉलोनी के ही दो युवकों पर अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है।