मोदीनगर। रेलवे ट्रैक पर मिले इंटर के छात्र के शव के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया है। बता दे कि कैलाश कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय इंटर के छात्र हिंमाशु का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। पुलिस इसे हादसा बता रही थी। परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर सीकरी पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर शव रखकर दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। बुधवार को हिमांशु के पिता मनोज ने हत्या की तहरीर थाने दी है। पिता मनोज का आरोप है कि अपहरण करके पीट पीटकर हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जल्द ही मामले का खुलास कर दिया जाएगा।