मोदीनगर। मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में संतपुरा स्थित काली मंदिर में गत चार दिन से चल रहा स्वर्ण जयंती दुर्गा पूजा महोत्सव संपन्न हो गया। समिति के लोगों द्वारा ढोल नंगाड़ों द्वारा मुरादनगर गंगनहर में र्मा दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया।
कार्यक्रम संयोजक प्रदीप बोस ने बताया कि कार्यक्रम के समापन वाले दिन मां का मुंह मीठा कर और सिंदूर लगाकर मां की विदाई की रस्में निभाई गई। सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर पति के लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर विप्लव बोस, जय मित्रा, मोंटी, बापी सरकार, अमोल, सोनू, हनी, काशी, वीनी, रिंकू, नम्रता आदि मौजूद रहे।