मोदीनगर। सीकरी महामाया माया मन्दिर मे गायत्री परिवार के 150 सदस्यो ने मिलकर क्षेत्र मे सुख शान्ति के लिए 5 कुंडलीय यज्ञ हवन कर भण्डारे का आयोजन किया।
शनिवार को महामाया देवी सीकरी मंदिर में गायत्री परिवार मोदीनगर ने सैकडों सदस्यो के साथ मिलकर क्षेत्र की सुख शान्ति व अमन के के लिए पांच कुंडलीय महायज्ञ, हवन कर तत्पश्चात भण्डारे का आयोजन किया। जिसमें सैकडों लोगों ने हिस्सा ले यज्ञ में आहूति दी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी वीरेन्द्र गौड़, सोराज सिंह, धर्मवीर सोनी, राजकुमार शर्मा, प्रधान कमल सिंह, हरबीर सिंह, हिमांशु सिंघल, अशोक सिंह, सुशील बिदल आदि मौजूद रहें।