गाजियाबाद। त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट पर तमाम तरह के ऑफर की भरमार चल रही है। ऐसे में साइबर जालसाज नामी कंपनियों की मिलती-जुलती डोमेन आईडी से लुभावने आफर का मेसेज भेजकर ठगी कर रहे हैं। पुलिस के पास ऐसे मामले आए हैं, जिनमें लोगों को ऑफर का मेसेज मिला और ऑर्डर बुक करते ही खाते से रकम साफ हो गई।
साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि साइबर जालसाज माहौल के हिसाब से ठगी के तरीके बदलते रहते हैं। कोरोनाकाल में रेमडेसिविर, अस्पताल में बेड, एंबुलेंस और ऑक्सीजन के नाम पर ठगी के मामले बढ़े तो वहीं, अब जालसाजों ने त्योहारी सीजन में ऑफर का झांसा देकर ठगी शुरू कर दी है। ई-कॉमर्स साइट के जरिये खरीदारी और ऑनलाइन शॉपिंग में लोगों के बढ़ते क्रेज को साइबर जालसाज भुना रहे हैं। इसके लिए वह ई-कॉमर्स कंपनियों व नामचीन संस्थानों के नाम का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। ऑफर की पड़ताल करने के बाद ही बुकिंग करें। हो सके तो कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनें।