मोदीनगर। निवाड़ी मार्ग स्थित सिटी केयर अस्पताल में दो तीन पूर्व हुई 14 साल की कक्षा आठ की छात्रा की मौत के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अख्यितार कर लिया है। उपजिलाधिकारी तहसीलदार न्यायिक के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए  तीन सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया है। बुधवार को उपजिलाधिकारी द्वारा गठित टीम अस्पताल में जांच करने के लिए पहुंची।
बता दे कि मेरठ के गांव भूडबराल निवासी विपिन कुमार ने सोमवार दोपहर को अपनी 14 साल की पुत्री बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था और शाम को उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को दिल्ली मेरठ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया था। इतना ही नहीं पत्थरबाजी में उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति घायल हो गए थे और गाड़ी का शीशी टूट गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने न्यायिक तहसीलदार देेवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम का गठन किया गया। टीम में अन्य सदस्य के रुप में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ0 कैलाशचंद्र है। बुधवार को टीम सिटी केयर अस्पताल पहुंची और छात्रा के इलाज की पूरी जानकारी हासिल की। उपजिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *