मोदीनगर। अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया, लेकिन चालक को फरार हो गए।
जनपद हापुड के गांव कोटा हरनाथपुर निवासी महकार सिंह अपने दोस्त के साथ बाइक से सायं को मेरठ से हापुड की और जा रहे थे। जब वह मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग पर गांव सैदपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि बाइक सवार दोनों युवक काफी दूर जा गिरे। इतना ही नहीं बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि महकार की हालात गंभीर बनी हुई है। भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि घायल महकार की हालात गंभीर बनी हुई है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। महकार के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इसके बाद ही मृतक का नाम का पता चल पाएगा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक मौका देखकर फरार हो गया।