मोदीनगर। टीम शक्ति निवारण संगठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर कोरोना काल में लोगो की सेवा में तत्पर रहे पुलिस व प्रशासनिक लोगो को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीएम आदित्य प्रजापति को संस्था की ओर से प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट की संयोजिका एंव पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाॅ0 दीपा त्यागी ने कादराबाद स्थित एक रेस्तराँ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जलवित कर किया। ओर एक वर्ष के भीतर गरीबो, दिव्यांगो के साथ ही पीडित पक्षो के लिये किये गये कार्यो का उल्लेख किया। इस अवसर पर गरिमा रावत, सोनू ठाकुर, सिमरन जायसवाल, टिंकू ठाकुर, डॉ0 सुषमा सिंह, पूनम चैधरी, सुनील कुमार, जितेंद्र छोकर, पारुल झा, मीनाक्षी सिंगल, आदित्य शर्मा, सोनू त्यागी, विनोद रावत, अजय झा, जसविंदर गुर्जर, अलका अग्रवाल, सुरेंद्र रावत, रवि राघव, मिथुन, मोहन पुंडीर आदि टीम शक्ति के पदाधिकारी मौजूद रहे।