मोदीनगर। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शहर में इस बार भी किसी बड़ी रामलीला का मंचन नहीं होगा। रामलीला के औपारिक कार्यक्रम तो होंगे, लेकिन मेला नहीं लगेगा। स्थानीय प्रशासन के पास जितने भी रामीलीला समिति के आवेदन आए हैं। जिन पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार पालन करने की शर्त पर इजाजत दी गई है।
एसडीएम आदित्य प्रजापति ने बताया कि अभी तक रामलीला के आयोजन के लिए जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी को सशर्त कार्यक्रम करने की इजाजत दी गई है। शहर की कोरोना संक्रमण न फैलने इस कारण इन बड़ी समितियों ने इस बार भी रामलीला का भव्य आयोजन न करने का फैसला लिया है। जो रामलीला आयोजित होंगी उनमें भी बाजार या मेला नहीं लगेगा। केवल कुछ लोगों के साथ धार्मिक कार्यक्रम करने की इजाजत रहेगी।
