मोदीनगर। फरीदनगर पिलखुवा मार्ग पर गांव अतरौली बंबे के पास से पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश लूट व चेन छीनने की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी गई सोने चेनए तमंचा बाइक व अन्य सामान बरामद किया है।
थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली कि फरीदनगर पिलखुवा मार्ग पर तीन बदमाश लूट करने के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही सौरभ राठौड़ व शशि चैधरी के नेतृत्व टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। जब पुलिस गांव अतरौली के बंबे के पास पहुंचे तो एक ही बाइक पर तीन युवक जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम शाहरुख, राकेश उर्फ पप्पू व विजय निवासी कस्बा फरीदनगर बताया। उनके कब्जे से लूटी गई चेन, बाइक, दो चाकू, तमंचा व चार हजार दो सौ रुपये बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि पकड़े गए बदमाश सुनसान स्थान पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। वह अब तक भोजपुर थाना क्षेत्र व पिलखुवा में एक दर्जन से अधिक आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। बदमाशों के साथियों की तलाश की जा रही है।
