मोदीनगर। मुजफ्फरनगर में 18 अक्टूबर को होने वाले कश्यप महासम्मेलन को सफल बनाने व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के उद्देश्य से रविवार को विधानसभा मोदीनगर में कश्यप जनसंपर्क सभा का आयोजन किया गया। जिसमे सैंकड़ो की संख्या में कश्यप समाज के लोगों ने शिरकत की।
सभा में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुधाकर सिंह कश्यप मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के वरिष्ठ नेता कालूराम धामा व संचालन देवव्रत धामा ने किया। सभा में कई सौ की संख्या में कश्यपों को देखकर सुधाकार कश्यप गदगद नजर आये उन्होंने 18 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाले कश्यप सम्मेलन को सफल बनाने का आहवान किया। कालूराम धामा ने भी योगी सरकार को घेरते हुए किसान, मजदूर, शिक्षक, गरीब, पिछड़ा, दलित, बुनकर समाज का विरोधी बताया और कहा कि सरकार सिर्फ और सिर्फ धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है। इनके पास गरीब का जीवन आसान बनाने औए उनके भले की कोई योजना नहीं है तथा इस सरकार ने किसी भी योजना का शिलान्यास और उद्घाटन नहीं किया। सारी समाजवादी की योजनाओं के ही फीते काटे हैं। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष अर्जुन कश्यप, आरिफ अंसारी, राजेश जाटव, प्रदीप जाटव,कमलेश चैधरी, प्रमोद कश्यप, बॉबी कश्यप, जयकरण कश्यप, पंकज कश्यप, विपिन कश्यप, लकी कश्यप, रवि कश्यप आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *