मोदीनगर। प्रसिद्व सामाजिक संस्था डॉ0 सपना मैमोरियल फाउंडेशन ने नगर पालिका परिषद में हो रही अनियमिताओं के खिलाफ और विकास कार्यों की अनदेखी करने के कारण आंदोलन कर रहे सभासदों को समर्थन पत्र सौपा।
फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रिन्स कंसल ने कहा कि मोदीनगर पालिका प्रशासन द्वारा जनता को परेशान करने का कोई अवसर नहीं छोड़ा जा रहा है, जिसके खिलाफ डॉ0 सपना मैमोरियल फाउंडेशन द्वारा लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया जा रहा है, बावजूद इसके पालिका प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। इन्हीं अनियमितताओं के खिलाफ छब्बीस में से बीस जागरूक सभासद मित्र आंदोलन कर रहे हैं। इसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। इसलिये लोकहित में इस आंदोलन का समर्थन डॉ0 सपना मैमोरियल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। फाउंडेशन की तरफ से महासचिव नीरज गुप्ता, संयोजक हिमांशु गुप्ता, उपाध्यक्ष आदेश शर्मा, विकास गुप्ता, अनिल शर्मा, नितिन गुप्ता, हरीश कुमार, आकाश कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।