मोदीनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सबका साथ सबका विश्वास और देश व प्रदेश के विकास को लेकर आगे बढ़ रही है इसलिए देश व प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। और जनता के इसी विश्वास के चलते आगामी विधानसभा चुनाव के उपरांत प्रदेश में फिर से भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
उक्त विचार अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने अपर बाजार स्थित राधिका कलेक्शन शोरूम के स्वामी प्रमुख समाजसेवी मूलचंद गर्ग के कार्यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भाजपा सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के साथ ही राम मंदिर निर्माण का वादा भी पूरा किया है। किसान आंदोलन के सवाल पर सांसद सतीश गौतम ने कहा कि किसानों के हित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किये हैं वो आज तक किसी सरकार द्वारा नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में है। ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य समेत अनेक लाभ मिल सके। कृषि बिल के प्रति विपक्षियों द्वारा किसानों को भ्रमित किया जा रहा है लेकिन अब किसान उनके भ्रम जाल में नहीं आने वाला है। मनीष गुप्ता हत्याकांड के सवाल पर सांसद सतीश गौतम ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कानून का पालन करवाने के पक्षधर हैं। चाहे फिर वह खाकी में छुपा हुआ कोई अपराधी ही क्यों ना हो। सतीश गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए हैं। इस दौरान समाजसेवी मूलचंद द्वारा सांसद सतीश गौतम का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया तथा शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ पवन सिंघल, अमितेज जैन, नवीन जायसवाल, सीकरी कलां गांव प्रधान सुरमेश शर्मा, विशाल गर्ग, प्रदीप जैन, प्रिंस कंसल, अरविंद्र अग्रवाल, प्रमोद गोयल, आशाराम गर्ग, प्रवीन मित्तल आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।