मोदीनगर (अनवर खान)। भारत जन सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को सौंपकर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में अवगत कराया तथा पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपते समय रविंद्र चौधरी ने तहसीलदार प्रकाश सिंह से कहा कि पालिका द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों में पालिका प्रशासन द्वारा ठेकेदार के साथ मिलकर खुलकर भ्रष्टाचार किया गया है। रविंद्र चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका में हुई वित्तीय अनियमितताओं में पालिका प्रशासन के अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी संलिप्त हैं। और रविंद्र चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि पालिका में हुए भ्रष्टाचार में पालिका अध्यक्ष की संलिप्तता भी प्रतीत हो रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि पालिका में हुई वित्तीय अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा जांच होने तक पालिका अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगाई जाए। इसके अलावा पालिका अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह के स्थानांतरण किए जाने की मांग भी ज्ञापन द्वारा की गई है।
ज्ञापन सौंपाने वालों में रविंद्र चौधरी के साथ रविता दूबे, कौशल शर्मा, पारस त्यागी, राजकुमार चौधरी, दीपा चौधरी आदि शामिल थे।